18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो कार सवार गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला चौकी पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का की 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो कार सवारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान धर्मावाला चौकी पुलिस गश्त पर थी। तभी पांवटा की ओर से तेज रफ्तार कार धर्मावाला चौक की ओर आ रही थी। जिसे पुलिस कर्मियों ने रुकने को कहा लेकिन वह भागने लगा। जिस पर पुलिस ने कार का पीछा कर कार को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें चंडीगढ़ मार्का की 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों प्रमोद पुत्र मेहर सिंह व संदीप पुत्र सूरजभान सिंह निवासीगण माफी माजरा चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि कार को सीज कर दिया है।

शेयर करें..