17 ग्राम स्मैक के साथ 2 लोग गिरफ्तार

रुडकी। स्मैक तस्करी की सूचना पर लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने सलेमपुर बक्काल से सेठपुर जाने वाले रास्ते पर दबिश दी। दबिश में दो लोगों को 17 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। बीते दिन मुखबिर ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार 2 लोग स्मैक लेकर सलेमपुर बक्काल से लक्सर के ही सेठपुर गांव की तरफ जा रहे हैं। इस पर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने कस्बा चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल, उमेश नेगी और सिपाही बलवीर सिंह, अवनेश राज, निर्मल जोशी, अनिल रावत के साथ रास्ते पर दबिश दी। दबिश में टीम ने सलेमपुर बक्काल गांव के अबरार पुत्र सद्दीक और रायपुर के सिकंदर उर्फ इकराम पुत्र हसीन को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 16.75 ग्राम स्मैक के अलावा मोटरसाइकिल और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 65 हजार रुपये बताई गई है। टीम दोनों को बरामद सामान के साथ पकडक़र कोतवाली ले आई। कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नौटियाल की तरफ से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!