Site icon RNS INDIA NEWS

16 सितंबर तक किए जाएंगे आरटीई के तहत आवेदन

विकासनगर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह गए नौनिहालों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अंतिम अवसर मुहैया कराया जा रहा है। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि आरटीई के तहत वंचित रह गए नौनिहालों के लिए 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर मुहैया कराया गया है। बीईओ वीपी सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण कई अभिभावक आरटीई के तहत अपने नौनिहालों का आवेदन करने से वंचित रह गए थे। विभाग की ओर से दो बार पहले भी आवेदन करने का अवसर दिया जा चुका है। बावजूद इसके विकासनगर ब्लॉक में भी आधा दर्जन से अधिक निजी शिक्षण संस्थानों में कई सीटें रिक्त हैं। इन विद्यालयों में अपवंचित वर्ग के नौनिहालों को प्रवेश दिलाने के लिए विभाग की ओर से अंतिम अवसर दिया गया है। इसके तहत 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। जबकि ब्लाक संसाधन केंद्र में 20 सितंबर तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 सितंबर को प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। बीईओ ने बताया कि आवेदन करने वाले अभिभावकों को बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और स्थाई निवास से संबंधित दस्तावेज जमा करना जरूरी है। बताया कि बीआरसी में आवेदन पत्र जमा करने के लिए काउंटर खोल दिया गया है।


Exit mobile version