16 मई को विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को पीएम देंगे नियुक्ति पत्र
देहरादून। सहायक पोस्टमास्टर जनरल (अमला एवं सतर्कता) कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखण्ड परिमण्डल हरेन्द्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 16 मई 2023 को प्रातः 11 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन एवं पूरे भारतवर्ष में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से चयनित 7100 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएगें। इस कार्यक्रम में चयनित नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे साथ ही मा0 प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्तों से सीधे संवाद भी करेंगे।
इस अवसर पर कार्मिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पांचवे रोजगार मेले के आयोजन का जिम्मा डाक विभाग को दिया गया है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में कार्यक्रम का आयोजन जनरल पोस्ट आफिस प्रांगण, घंटाघर देहरादून में किया जाना है। इस कार्यक्रम में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट विशिष्ट अतिथि नामित है। तथा कार्यक्रम में स्थानीय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।