15 पेटी देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

चम्पावत। पंचेश्वर ओर टनकपुर पुलिस ने एक दुकानदार को 15 पेटी देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत चेकिंग अभियान चलाया। पंचेश्वर कोतवाली की प्रभारी एसआई मंदाकिनी राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पोखरी बोरा में एक दुकान में छापेमारी की। जहां से पुलिस को 720 पव्वे शराब के बरामद हुए। एसओ ने बताया कि पोखरी बोरा क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की सूचना मिली थी। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है। इधर, टनकपुर पुलिस ने देसी शराब के साथ सैलानीगोठ निवासी 33 वर्षीय पवन राम को 78 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

error: Share this page as it is...!!!!