15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा राजाजी पार्क
देहरादून। राजाजी नेशनल पार्क 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। एनटीसीए ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को अपने स्तर से इसके आदेश करने हैं। बिना परमिशन समय से पहले तीन गेट खोलने के बाद एनटीसीए ने यहां पर्यटन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
राजाजी पार्क निदेशक डीके सिंह ने बताया कि चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने एक अक्टूबर से मोतीचूर और चीला गेट खोलने के बाद कर दिए थे। जिसके बाद गेट सफारी के लिए खोल दिए गए थे। लेकिन शिकायत के बाद एनटीसीए ने तीन दिन बाद ही ये गेट बंद करने के आदेश दिए थे। साथ ही अग्रिम आदेशों तक वहां किसी भी तरह की पर्यटन गतिविधियां प्रतिबंधित रखने को कहा था। ऐसे में 15 नवंबर से तय समय पर भी गेट नहीं खुल सकते थे। जिसे लेकर एनटीसीए से तय समय पर गेट खोलने की परमिशन मांगी गई थी। एनटीसीए ने परमिशन दे दी है। लेकिन कोई नया गेट ना खोलने की हिदायत भी दी है। अब 15 नंवबर से चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोडी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।