14.19 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)। दिनारपुर गांव से पुलिस ने 14.19 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि लक्सर की ओर से बाइक पर सवार एक युवक स्मैक लेकर लक्सर-ज्वालापुर मार्ग से हरिद्वार जा रहा है। सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू की गई। कुछ देर बाद बाइक पर सवार युवक को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 14.19 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वासिफ उर्फ सूखा निवासी रणसुरा कोतवाली लक्सर बताया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की बाइक को भी सीज कर दिया गया।