Site icon RNS INDIA NEWS

14 से 16 अप्रैल तक नैनीताल जनपद में यह रहेगा रूट प्लान

हल्द्वानी। आगामी राजकीय अवकाश तथा वीकेंड के दौरान जनपद नैनीताल में आवागमन करने वाले यात्रियों तथा स्थानीय जनता के सुव्यवस्थित यातायात हेतु दिनांक 14 से 16 अप्रैल 2023 तक यह यातायात प्लान लागू रहेगा। रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीन पानी से गौला बाईपास-नारीमन होते हुए नैनीताल -भीमताल- भवाली, अल्मोड़ा को जाएंगे। बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन तीन पानी से गोला बाईपास-नारीमन होते हुये नैनीताल तथा भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।

नैनीताल में वाहनों की संख्या अधिक हो जाने पर निम्न डायवर्जन प्लान लागू होगा:-
रामपुर रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन पंचायतघर तिराहा-आरoटी0ओoरोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढुंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
बरेली रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन मोटाहल्दू/मोतीनगर- जयपुरबीसा तिराहा-गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायतघर तिराहा से आर0टी0ओ0रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया, रोड से आने वाले समस्त यात्री वाहन खेड़ा तिराहा से स्टेडियम रोड होते हुए तीनपानी- मोटाहल्दू/मोतीनगर-जयपुरबीसा तिराहा-गन्ना सेन्टर तिराहा होते हुये पंचायतघर तिराहा से आर०टी०ओ० रोड- हनुमान मन्दिर होते हुये कालाढूंगी से नैनीताल में प्रवेश करेगें।
नैनीताल से आने वाले समस्त यात्री वाहन ज्योलिकोट- काठगोदाम होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे।
नौकुचिया ताल, सात ताल, भीमताल जाने वाले वाहन वाया काठगोदाम अमृतपुर जायेंगे व इसी रास्ते से वापस आयेंगे।
मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाया ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।

यदि प्रशासन द्वारा फतेहपुर-बसानी-पटवाडागर रोड वाहनों के लिए खोल दिया जाता है तो नैनीताल जाने वाले समस्त यात्री वाहन वाया कालाढूंगी न भेजकर उक्त मार्ग पर यात्री वाहनों को भेजा जा सकता है। जिसमें नैनीताल जाने आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग कर प्रस्थान करेंगे तथा नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम निकासी करेंगे।


Exit mobile version