
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के सहयोग में राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं व्यापक विस्तार के लिए आगामी 14 एवं 15 नवम्बर को राज्य के सभी विकास खंडों में संस्कृत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताएं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त खंड संयोजकों के कुशल निर्देशन में संपंन होगी। रुद्रप्रयाग में यह प्रतियोगिता विकास खंड अगस्त्यमुनि में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, जखोली में राइका रामाश्रम तथा ऊखीमठ में राइका गुप्तकाशी में आयोजित की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिताओं को और अधिक व्यापक स्वरूप देने के लिए संस्कृत शिक्षकों को खंड संयोजक नियुक्त किया गया है।
इन संयोजकों ने 8 अक्टूबर को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है और अब अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारी में जुटे हैं। सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा) एमआर मैंदुली ने बताया कि प्रतियोगिताओं में संस्कृत समूह गान, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण जैसी प्रतियोगिताएं कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्गों में आयोजित होंगी। सभी गतिविधियां पूर्णतः संस्कृत भाषा में संपादित की जाएंगी। खंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सफल छात्रों को अकादमी की ओर से नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। खंड संयोजक के रूप में गंगाराम सकलानी, केशरी प्रसाद तिवारी एवं भगवती प्रसाद भट्ट की नियुक्ति की गई है, जबकि शशि प्रसाद पुरोहित जनपद संयोजक और प्रकाश चन्द्र पाण्डेय सह संयोजक का दायित्व निभाएंगे।



