13.10 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल पुलिस ने 13.10 ग्राम स्मैके के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कहां से स्मैक ला रहा था पुलिस इसका पता लगा रही है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक युवक स्मैक लेकर आ रहा है। दरोगा संदीप चौहान, अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल अनिल कंडारी ने सिडकुल क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नितिन पुत्र मोतीराम निवासी रावली महदूद सिडकुल बताया।