13 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश।  रायवाला पुलिस ने कार सवार तीन युवकों के पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर शाम पुलिस टीम खांड गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच हरिद्वार की तरफ से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका। जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस को देख वे सकपका गए। तलाशी लेने पर उनके पास से 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उनकी पहचान देवेंद्र पोखरियाल उर्फ भट्टी पुत्र स्व. जीत सिंह, दीपक रावत उर्फ दीया पुत्र धनपाल सिंह, सुभाकिंत रावत उर्फ मन्नू पुत्र स्व. नरेंद्र सिंह रावत सभी निवासी गढ़ी मयचक, श्यामपुर, ऋषिकेश में रूप में हुई है। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि तीनों नशे के आदी है। वे स्मैक हरिद्वार से खरीदकर लाए थे। जिसे वे स्कूल-कॉलेज के छात्रों को महंगे दाम पर बेचते हैं।