
सोलन(बद्दी)। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन जानलेवा नशे की गर्त में धंसता जा रहा है। जिला पुलिस और एसआईयू टीम के लाख कोशिशों के बाद भी नशे के सौदागर जहर बेचने से बाज नहीं आ रहे। बीते लगभग 5 सालों में जहां जानलेवा नशे हैरोईन (चिट्टे) ने तेजी से पैर पसारे हैं। पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से इस कीमती और जानलेवा नशे की खेप बीबीएन में पहुंच रही है। बीते लगभग पांच सालों में दर्जन भर से अधिक युवक इस इस चिट्टे की ओवरडोज से अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर किस तरह से इस खतरनाक नशे के तेजी से फैलते कारोबार को रोका जाए। हालांकि जिला पुलिस की एसआईयू टीम लगातार नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेल रही है बावजूद इसके यह नशा तेजी से बीबीएन में पैर पसार रहा है।
इसी कड़ी के तहत जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने दो स्थानीय युवकों के हवाले से चिट्टा बरामद किया है। एसआईयू टीम ने जाल बिछाकर जब राजीव कुमार वर्मा (32) निवासी वार्ड नंबर-6 व गगन दीप वर्मा निवासी दत्तोवाल के हवाले से 13.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने नालागढ़ के दो स्थानीय युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों राजीव कुमार वर्मा व गगन दीप वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नवदीप सिंह ने कहा कि जिला पुलिस नशे के कारोबार पर सख्ती से नुकेल कस रही है।