12.61 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
काशीपुर। व्यापारी से सरकारी जमीन का सौदा कर 12.61 करोड़ रुपए हड़पने के आरोपी एक सप्ताह बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। हालांकि पुलिस अलग-अलग स्थानों पर उनकी तलाश कर रही है। 24 जून को मोहल्ला काजीबाग निवासी शक्ति अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसने वर्ष 2020 में महेशपुरा स्थित एक जमीन का सौदा देवस्थली निवासी रघुनाथ अरोरा, उसकी पत्नी मीना अरोड़ा व पुत्र विराट अरोरा के साथ किया था। जिसका 12.61 करोड़ रुपए अदा कर दिया। लगभग 1 साल बीतने के बाद भी इन लोगों ने पैसा लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की। तहसील जाकर जमीन के कागजात निकालने पर जमीन सरकारी बंजर खाते में दर्ज थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट ले लिए गए हैं।