11.29 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का चैकिंग अभियान जारी है। भतरौंजखान पुलिस ने 11.29 किलो गांजे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद किये गए गांजे की कीमत करीब 45 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है। शनिवार को उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामंत, आरक्षी कुँवर राम, सुरेश कोरंगा ने यातायात चैकिंग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैंण के पास मोटरसाईकिल वाहन संख्या यूके 04एल 9062 में सवार आरोपी बलबीर सिंह उर्फ बल्ली पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कुंडेश्वरी जिला उधमसिंहनगर और धीरज गिरी पुत्र स्व. चेतराम निवासी, टांडा काशीपुर के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में कुल 11.29 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई। थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि बलवीर और धीरज मजदूरी का काम करते हैं। सल्ट के झिमार क्षेत्र गांजा लेकर काशीपुर को बेचने ले जा रहे थे। पुलिस की चैकिंग में पकड़े गए। बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को भी सीज किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!