11 फरवरी को होगी कांग्रेस आरोप पत्र समिति की बैठक

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की महत्वपूर्ण आरोप पत्र समिति की पहली बैठक आगामी 11 फरवरी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में होगी।
आरोप पत्र समिति के सदस्य और कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस बैठक में सन 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य कांग्रेस मौजूदा सरकार के विरुद्ध महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक करके त्रिवेंद्र सरकार के विरुद्ध तथ्यों पर आधारित एक मजबूत आरोप पत्र तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार का कार्यकाल भ्रष्टाचार प्रशासनिक नकारापन और लगातार राज्य में भारी बेरोजगारी और अव्यवस्था का कार्यकाल रहा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार को देश में पिछले दिनों घोषित किए गू सर्वेक्षणों में भारत का सबसे निकम्मा मुख्यमंत्री बताया गया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा इस बैठक के माध्यम से जो आरोप पत्र तैयार किया जाएगा वह आरोपपत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह को उक्त कमेटी भेंट करेगी और उस आरोप पत्र को लेकर राज्य कांग्रेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी मौर्य और भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी व भाजपा सरकार के निराशाजनक कार्यकलापों को देखते हुए राज्य सरकार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version