19/12/2021
दसवीं की छात्रा तीन लाख लेकर गायब

रुड़की। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में परिजनों ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कक्षा 10 की छात्रा है। 16 दिसंबर को वह घर पर अकेली थी। जब वह घर पहुंचे तो पुत्री वहां नहीं मिली। जान पहचान की जगह व आसपास तलाश की गई। काफी तलाश करने के बाद ही कुछ पता नहीं लग पाया। युवती आरोपियों के कहने पर घर से सारे कागजात, 3 लाख रुपये व कुछ जेवर भी ले गई। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद अतुल व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।