10.40 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने क्षेत्र में स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि मुंडलाना रोड पर कब्रिस्तान के पास दो आरोपी स्मैक बेच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम इखलाक निवासी मोहल्ला सराय अजीज मंगलौर बताया है। जबकि अपने फरार साथी का नाम अलीम निवासी टांडा भनेड़ा बताया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज गैरोला, कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल रविंद्र राणा व मनोज आदि शामिल रहे।

शेयर करें..