26/12/2021
10.34 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने 10.34 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकादम दर्ज किया है।
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के तहत सभावाला चौकी पुलिस ने शनिवार रात शेरपुर गांव के समीप एक व्यक्ति को बुलेट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। युवक की चेकिंग के दौरान उसके पास से 10.34 ग्राम स्मैक बरामद की गई। चौकी इंचार्ज प्रवेश रावत ने बताया कि आरोपी ने नाम वसीम आलम पुत्र महबूब निवासी जमनपुर सेलाकुई मिर्जापुर यूपी बताया।आरोप स्मैक लाकर स्थानीय युवाओं और छात्रों को बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।