दस लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर अलग-अलग गांव के 10 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। अवर अभियंता फैजान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चेकिंग के दौरान अमित कुमार, राशिद, बुध सिंह, राजकुमार, श्यामवीर निवासी ग्राम करौंदी के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके साथ ही अवर अभियंता फिरोज ने बताया कि सिकरौड़ा गांव के नौशाद, नईम, अब्दुल रहमान, शहजाद व बबलू के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।