Site icon RNS INDIA NEWS

10 हजार लोगों को कपड़े के बैग देगी पालिका

पिथौरागढ़। नगरपालिका सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए लोगों को कपड़े के बैग उपलब्ध कराएगी। शनिवार को पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत के नेतृत्व में पालिका ने इसकी शुरूआत भी कर दी है। कर्मचारियों ने बाजार में लोगों को कपड़े के बैग बांटे। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र बिष्ट ने बताया कि टीम रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएगी और लोगों को कपड़े के बैग वितरित करेगी। यहां सभासद दिनेश कापड़ी, सफाई प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार, गिरीश जोशी, अनिल कुमार, मनोज थापा मौजूद रहे।


Exit mobile version