10 हजार का इनामी धोखेबाज कैंट थाना पुलिस ने दबोचा

देहरादून। 10 हजार रुपये के इनामी धोखेबाज को गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किराये पर टैक्सी गाड़ी लेने के बाद फरार हो गया था। गाड़ी लेते वक्त उसने फर्जी दस्तावेज जमा किए थे। गाड़ी को पिछले महीने सहारनपुर पुलिस ने बरामद कर लिया था। आरोपी वहां से फरार हो गया था। उसे पंडितवाड़ी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर कैंट विनय कुमार ने बताया कि बीते 23 अक्तूबर को शाहनवाज निवासी जवाहर कॉलोनी, बल्लूपुर ने केस दर्ज कराया। कहा कि एक व्यक्ति उनकी टैक्सी गाड़ी किराये पर लेकर गया। गाड़ी ले जाने के बाद उसका कुछ पता नहीं लगा। उन्होंने तलाश की तो आरोपी का नंबर बंद हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी का दिया पहचान पत्र गलत निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच पिछले महीने सहारनपुर जिला पुलिस ने पीड़ित की गाड़ी बरामद कर ली। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। गाड़ी से भागने पर पता लगा कि गाड़ी धोखे से लेकर जाने का आरोपी सुमित निवासी मगनपुर, कैराना, शामली यूपी था। उस पर डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। कैंट चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी ने आरोपी को अपनी टीम के साथ सोमवार शाम सहारनपुर कचहरी से गिरफ्तार किया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।