10 अगस्त को मनाई जाएगी वीर फुनकू दास की जयंती
विकासनगर। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वीर फुनकू दास का जयंती समारोह 10 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। दो साल तक कोविड संक्रमण के चलते समारोह आयोजित नहीं किया गया था। वीर फुनकू स्मारक समिति की कालसी में संपन्न हुई बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सम्राट अशोक सामुदायिक केंद्र में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह वर्मा ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में आजादी की जंग में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों और वीर सैनानियों के बलिदान को याद किया जाना जरूरी है। जौनसार बावर के वीर फुनकूदास का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आजादी के अमृत महोत्सव की तर्ज पर ही वीर फुनकूदास का जयंती समारोह मनाया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दस अगस्त को सम्राट अशोक सामुदायिक केंद्र में ही समारोह आयोजित किया जाएगा। कोविड संक्रमण के कारण दो साल बाद आयोजित होने वाले समारोह को भव्य तौर पर आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए आसपास के शैक्षणिक संस्थानों से भी संपर्क किया गया है। समारोह के दौरान आजादी से पहले और आजादी के बाद के भारत की विकास यात्रा का वर्णन शानदार तरीके से किया जाएगा। इस दौरान समिति के संरक्षक भीमदत्त वर्मा, कन्हैया लाल, रणवीर सिंह, सनी कोईराला, शांति प्रसाद, सुमन त्यागी, ध्वजवीर वर्मा, गुमान सिंह, अनीता वर्मा, गौतम वर्मा मौजूद रहे।