1 मार्च से शुरू होगा ऋषिकेश में योग महोत्सव

देहरादून। ऋषिकेश में एक मार्च से शुरू हो रहे योग महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। महोत्सव के दौरान योग की बारीकियों को सीखने के साथ ही योग साधक नृत्य, संगीत और योग के विभिन्न आयामों पर चर्चा भी कर सकेंगे। इसके अलावा सात दिवसीय इस महोत्सव में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। योग मार्च का शुभारंभ एक मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही गंगा आरती भी आयोजित होगी। इस इस अवसर पर योगाचार्य पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूषण, पद्मश्री रजनीकांत के साथ ही ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, रमामणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधक योग की बारीकियों को सीखेंगे। इस अवसर पर ड्रोन शो का भी आयोजन होगा।