08 अप्रैल को ईवीएम होंगी वितरित
अल्मोड़ा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी एस मर्तोलिया ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादनार्थ 08 अप्रैल, 2024 को ईवीएम/वीवीपैट्स वितरण के दौरान ईवीएम/वीवीपैट्स वेयर हाउस, स्यालीधार, अल्मोड़ा में जनपद के समस्त 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की उपलब्ध कराई जा रही मशीनों को निकालने व वाहनों में चढ़ाने के कार्याें को सावधानी पूर्वक सम्पन्न कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 48-द्वाराहाट के लिए प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे तक, विधानसभा क्षेत्र सल्ट-49 के लिए प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं विधानसभा क्षेत्र रानीखेत के लिए प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक स्व0 विपिन चन्द्र त्रिपाठी कुमाऊ इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट के लिए वितरण की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 51-सोमेश्वर(अ0जा0) के लिए अपरान्ह् 01:00 बजे से 02:00 बजे तक, विधानसभा क्षेत्र 52-अल्मोड़ा के लिए अपरान्ह् 12ः00 बजे से 01:00 बजे तक एवं विधानसभा क्षेत्र 53-जागेश्वर के लिए प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, अल्मोड़ा के लिए वितरित की जायेगी।