Site icon RNS INDIA NEWS

पांच युवकों से सवा सात लाख कीमत का गांजा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस टीम ने पिठ्ठू बैग में गांजा भरकर ले जा रहे 05 तस्कर गिरफ्तार किए हैं। बरामद गांजे की कीमत सात लाख से अधिक आंकी गई है। ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को सफल बनाने हेतु अल्मोड़ा एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों एवं एसओजी, एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। गुरुवार को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम को गुरुवार को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र में कालीगांव से आगे डोटियाल जाने वाली सड़क पर 05 संदिग्ध युवक पीठ में पिठ्ठू बैग लगाकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम द्वारा पाँचो युवकों को रोककर बैगों को चैक किया गया तो पाँचो युवकों के 05 पिट्ठू बैगों से कुल 48.20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर पाँचों युवकों को गिरफ्तार करते हुए, थाना सल्ट में अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों ने बताया कि वह गांजा आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर रामनगर को ले जा रहे थे, उनका इरादा ऊंचे दामों में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना था। गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार(27 वर्ष), गौरव(19 वर्ष), अमन कुमार(19 वर्ष), जिशान अंसारी(23 वर्ष), मो शौकीन(23 वर्ष) पतरामपुर थाना जसपुर जिला उधमसिंहनगर के रहने वाले हैं। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 7.23 लाख रुपए आंकी गई है। यहाँ थाना सल्ट पुलिस टीम से उपनिरीक्षक मनोज कुमार, अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह, दीपक कुमार, संजू कुमार शामिल रहे।


Exit mobile version