05 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र जनपद की पुलिस मुस्तैद है। अवैध मादक पदार्थों की तलाशी को पुलिस अभियान चला रही है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए हैं।शुक्रवार को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान थाना धौलछीना क्षेत्रान्तर्गत डूंगरी तिराहे के पास दीवान सिंह (50 वर्ष) पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम डूगंरी पोस्ट बाडेछीना, धौलछीना के कब्जे से 05 पेटी में कुल 240 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 19 हजार रूपये बताई गई है। यहाँ धौलछीना पुलिस टीम से अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी, कांस्टेबल धनी राम शामिल रहे।