अल्मोड़ा: 04 अक्टूबर से खेल महाकुम्भ में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
अल्मोड़ा। खेल महाकुम्भ-2024 के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने वर्चुअल माध्यम से इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया कि राज्य के युवाओं को इलैक्ट्रॉनिक संस्कृति से प्ले ग्राउण्ड संस्कृति की ओर आकर्षित करने के साथ ही न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है, खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत राज्य से अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग कराने का लक्ष्य है। बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने ससमय सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खेल महाकुंभ का शुभारंभ जनपद अल्मोड़ा से ही किया जाना है इसलिए व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। बैठक में युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता खेल महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वालीबाल, बैडमिन्टन, फुटबाल, टेबल-टेनिस, ताईक्वांडो, बाक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल, बास्केटबाल, कराटे, हॉकी, मुर्गा झपट, मलखम्ब् एवं योगासन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ-2024 में विभिन्न आयुवर्ग में न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताएं 04 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, विकासखण्ड स्तर पर 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक तथा जनपद स्तर पर 16 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।