04 जुलाई तक प्रस्तुत करें निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के समाप्त होने के पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यिर्थियों/निर्वाचन एजेंटों के लिए निर्वाचन व्यय का अंतिम लेखा विहित रीति के अनुसार पूर्ण कर प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इस हेतु लेखा समाधान बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार में आगामी 01 जुलाई को अपराह्न 12:00 बजे आहूत की गई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में समस्त लोक सभा प्रत्याशी नियत तिथि को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह जनवरी, 2024 में दिए गए प्रारूपों/व्यय रिपोर्ट, अभ्यर्थियों का निर्वाचन लेखा व्यय रजिस्टर मय समस्त बिल/वाउचरों के साथ समस्त सूचनाओं एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कर प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में व्यय प्रेक्षक द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दशा में 04 जुलाई तक अपना निर्वाचन व्यय अंतिम लेखा विहित रीति के अनुसार पूर्ण कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!