छत पर खेलते दो साल की बच्ची नीचे गिरी, मौत

देहरादून(आरएनएस)।  छत पर खेलते वक्त दो वर्ष दो माह की बच्ची अचानक नीचे जा गिरी। परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो गई। परिजन मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर बिना पोस्टमार्टम कराए बच्ची का शव लेकर चले गए। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल से रीना उम्र दो वर्ष दो महीना पुत्री शिव कुमार निवासी टर्नर रोड ओगल भट्टा की मौत होने की सूचना मिली। पुलिस अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को घर की छत पर दौड़ते हुए खेल रही थी। इस दौरान परिजन पास में बैठे थे। शाम करीब छह बजे वह अचानक छत से मैदानी तल पर जा गिरी। नीचे गिरने पर गहरी चोट लगी। बेहोश बच्ची को उपचार के लिए परिजनों ने पटेलनगर स्थिति निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां बच्ची से दौरान ए उपचार दम तोड़ दिया। ढाई साल की बेटी को गंवाने के बाद परिजन भी गमगीन हैं।