16/02/2024
दो दिवसीय आनलाइन स्टार्टअप बूटकैंप का शुभारम्भ

हरिद्वार(आरएनएस)। देव भूमि उद्यमिता योजना-देवभूमि उद्यमिता केंद्र की ओर से राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में दो दिवसीय ऑनलाइन बूट कैंप आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित किया। प्राचार्य डॉ. शुक्ल ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता का महत्व बताया। ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता संबंधित विचार रखे। डॉ. स्मिता बसेड़ा ने बताया कि इस योजना से उद्यमिता के नए-नए अवसर उत्पन्न हो सकेंगे। जिससे राज्य में होने वाला पलायन रोका जा सकेगा। बताया कि जल्द महाविद्यालय में 12 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।