एक किलो गांजे के साथ छात्र गिरफ्तार
विकासनगर(आरएनएस)। सेलाकुई पुलिस ने गांजा तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक किलो एक सौ बीस ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी बिहार का रहने वाला है। बिहार से ही गांजा लाकर वह यहां स्कूल, कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपी क्षेत्र के ही एक उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करता है। आरोपी को चेंकिन के दौरान गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ सिंह, निवासी सरपंच का मकान, ग्राम लार्वा बनवीरा थाना, समस्तीपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सेलाकुई स्थित एक उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करता है। बताया कि बिहार से गांजा सस्ती दरों पर लाकर यहां के शिक्षण संस्थानों में उच्च दरों पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।