Site icon RNS INDIA NEWS

हरिद्वार।। जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्व.राममनोहर लोहिया को नमन

हरिद्वार : समाजवादी विचारक स्व.डा.मनोहर लोहिया की 112वीं जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। स्व.लोहिया की जयंती पर पुल जटवाड़ा स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद डा.भगवानदास राठौर ने कहा कि महान समाजवादी विचारक डा.राममनोहर लोहिया के विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों को लेकर आगे बढ़ रही है। सपा कार्यकर्ता उनके विचारों को जन-जन तक पहंुचाने का कार्य करेंगे। युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने डा.लोहिया को नमन करते हुए कहा कि डा.लोहिया ने हमेशा समाज के शोषित, वंचित वर्ग की आवाज उठायी और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

उनके विचारों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजवादी विचारधारा सभी वर्गो के उत्थान में विश्वास रखती है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनहित में अनेकों फैसले लेकर जनता को सुविधाएं प्रदान की। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ।

समाजवादी विचारधारा को प्रचारित प्रसारित करने में अपना योगदान देना चाहिए। स्व.लोहिया का जीवन सदैव ही मानव कल्याण में समर्पित रहा। उनके विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र की उन्नति में योगदान दें।

लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि डा.राममनोहर लोहिया देश के करोड़ों लोगों की आवाज थे। उन्होंने हमेशा गरीब, किसान, मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर शिवकुमार कश्यप, कार्यालय प्रभारी मंगता हसन, राजन राठौर, रिंकू, बंटी, गोपाल आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version