नैनीताल पालिका के पार्किंग संचालक के खिलाफ केस

नैनीताल। नगर पालिका सभासदों और पार्किंग संचालक के बीच बीती रात हुई झड़प के बाद सभासदों ने पार्किंग संचालक पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पार्किंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पालिका सभासद पुष्कर बोरा, राजू टांक, सागर आर्या और अन्य शनिवार देर रात मालरोड स्थित एक रेस्ट्रोरेंट में खाना खा रहे थे। इस बीच पालिका की अशोक टाकीज पार्किंग संचालक रंजीत मेहरा वहां पहुंच गए। सभासदों ने आरोप लगाया है कि बीते दिनों पालिका बोर्ड बैठक में पार्किंग निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। इसके विरोध में पार्किंग संचालक ने उनके साथ अभद्रता कर दी। यही नहीं इस दौरान उन्होंने सभासदों को तमंचा दिखाने और जान से मारने की धमकी भी दे दी। इसके बाद रविवार को कोतवाली पहुंचे सभासदों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पार्किंग संचालक तल्लीताल निवासी रंजीत मेहरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पालिका ने प्रशासन की मौजूदगी में अशोक टॉकीज पर कब्जा लिया

पार्किंग संचालक ने भी कोतवाली में दी तहरीर

पार्किंग संचालक रंजीत मेहरा ने सभासदों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। कोतवाली अशोक कुमार सिंह ने बताया जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले में मैसर्स न्यू कैपिटल सिनेमा नैनीताल की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि फर्म लीज धारक है, जोकि वर्तमान तक प्रभावी है। फर्म की ओर से यहां निर्माण को लेकर पालिका में मानचित्र प्रस्तुत किया जो आज तक स्वीकृत नहीं किया गया है। ऐसे में लगातार पालिका प्रशासन की ओर से लीज की संपत्ति से बेदखल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।


Exit mobile version